Advertisement

Responsive Advertisement

सातवीं Dhanbad जिला योगासना स्पोर्ट्स में आइएसएल सुदामडीह व शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब बरमसिया ओवरऑल चैंपियन

 


समापन समारोह के मुख्य अतिथि आइएसएल सुदामडीह के प्राचार्य संतोष कुमार राम विशिष्ट अतिथि धनबाद जिला योग संघ के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो आइआइटी आइएसएम के योग शिक्षक अजय कुमार उपस्थित रहे। संजीवनी योगा सेंटर ने द्वितीय एवं श्रीसंत साईं ऑर्गेनाइजेशन ने 38 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


जागरण संवाददाता, धनबाद: सातवीं धनबाद जिला योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन समारोह क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के सभागार में हुआ। योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में आइएसएल सुदामडीह और सीनियर ग्रुप शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब बरमसिया ओवरऑल चैंपियन बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आइएसएल सुदामडीह के प्राचार्य संतोष कुमार राम, विशिष्ट अतिथि धनबाद जिला योग संघ के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो, आइआइटी आइएसएम के योग शिक्षक अजय कुमार उपस्थित रहे। जूनियर ग्रुप में आइएसएल सुदामडीह ने 31 अंक के साथ प्रथम, जेएनएमएस स्कूल डिगवाडीह 22 अंक के साथ द्वितीय एवं डीएवी कुसुंडा ने 21 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब बरमसिया ने 48 अंक के साथ प्रथम, संजीवनी योगा सेंटर ने 46 अंक के साथ द्वितीय एवं श्रीसंत साईं ऑर्गेनाइजेशन ने 38 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


प्रतियोगिता में योग कुमारी दीपिका, योग कुमार त्रिजल, योग श्री नवीन, योग सुंदरी अंजली कुमारी महतो एवं चैंपियन ऑफ द चैंपियन त्रिजल बने। योगासना प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम युवराज, दिव्या, अनुज, इशिका, परी, अभिषेक, काव्या, सुबोध, ब्यूटी, त्रिजल, पायल, प्रतीक, दीपिका, नवीन, नवदेश, सुलोचना, आरती, संदीप, पिंटू, संजय जयसवाल, कविता कुमारी साव, राधिका कुमारी प्रथम स्थान पर रहे। अमन, शताक्षी, पिंटू, मिताली, जयंत, आरती, एलबी चौधरी, सचिन, विवास, अनमोल शर्मा, सैनन, प्रतिभा, आध्या, आदित्य, लता देवी, आरती, सरोजिनी देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड राज्य योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। इसकी समस्त जानकारी धनबाद जिला योग संघ की महासचिव कुसुम महतो ने दी। इस अवसर पर संघ के सदस्य कौशल सिंह, आलोक कुमार, राहुल आनंद, अरविंद कुमार, कविता कुमारी, श्वेता आर्य, प्रकाश महतो, मोनू कुमार, अंजली कुमारी, विष्णु उपाध्याय उपस्थित थे।


प्रतियोगिता में इन संस्थानों ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में आइआइटी आइएसएम, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपर्णा पब्लिक स्कूल, जेएनएमएस स्कूल डिगवाडीह, आइएसएल सुदामडीह, न्यू एंजेल होम स्कूल डिगवाडी, डीएवी सिंदरी, मां राधिका इंटरनेशनल स्कूल आमताल, द्वारिका मेमोरियल, डिनोबिली भूली, साइंस संस्था, शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब बरमसिया, आर्यन स्पोर्ट्स क्लब डिगवाडीह, संजीवनी योगा सेंटर, शक्ति उपासक शामिल थे।



Post a Comment

1 Comments

if you have any doubts, please let me know