ऋषभ पंत के साथ अपने विवाद को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड एकस्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर अपना जवाब दिया है। अपने ट्वीट में उन्होंने पंत को छोटू भैया कहने के साथ क्रिकेट पर खेलने की सलाह दी है।
भारतीय टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ सुर्खियों में हैं। उर्वशी के एक बयान के बाद यह दोनों एक बार फिर चर्चा में आएं। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 'मिस्टर आरपी' को लेकर एक किस्सा सुनाया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पंत की इंस्टा स्टोरी बताकर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें लिखा था 'मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है।' अब इस विवाद को आगे बढ़ाते हुए उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर अपना जवाब दिया है।
अपने इस ट्वीट में उर्वशी ने ऋषभ पंत को छोटू भैया कहा है साथ ही उन्होंने पंत को क्रिकेट खेलने की सलाह भी दी है।
उर्वशी ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।'
Chotu bhaiyaa should play bat ball 🏏. Main koyi munni nahi hoon badnam hone with young kiddo darling tere liyee
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) August 11, 2022
#Rakshabandhan Mubarak ho #RPChotuBhaiyya #Cougarhunter #donttakeadvantageofasilentgirl #love #UrvashiRautela #UR1 pic.twitter.com/AA3APRFViY
बता दें, उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मिस्टर आरपी को लेकर एक किस्सा सुनाते हुए कहा था 'मैं वाराणसी में शूटिंग कर के दिल्ली आई थीं जहां मेरा शो होना था। मैंने पूरे दिन शूटिंग की। मिस्टर आरपी मेरे से मिलने आए थे और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं वापस आई तो थक गई थी और आकर सो गई। इतनी बार मुझे कॉल आया, मगर मुझे पता नहीं चला। जब मैं उठीं तो मैंने 16-17 मिस कॉल देखी। तब मुझे बहुत बुरा लगा। फिर मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आओगे तब हम मिलेंगे और हम वहां मिले।'
इसके बाद सोशल मीडिया पर पंत की इंस्टा स्टोरी बताकर स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें लिखा था ‘कितनी हंसी की बात है कि कुछ लोग इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं ताकी वह लोकप्रियता हासिल कर सके और हेडलाइन में आ जाए। यह कितनी खराब बात है कि कुछ लोग लोकप्रियता के भूखे हैं। भगवान उन्हें खुश रखे। मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है।’
खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत ने कुछ ही देर में अपनी इस इंस्टा स्टोरी को डिलीट कर दिया। मगर पंत ने ऐसी स्टोरी पोस्ट की थी या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
0 Comments
if you have any doubts, please let me know